शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

*गोमती चक्र का प्रयोग*

*गोमती चक्र का प्रयोग*
जय माताजी मित्रो आप सभी को दीपावली पर्व की अनंत शुभकामनाये।इस दीपोत्सव के पर्व की तरह आपका जीवन भी खुशियो से भर जाए , आप आर्थिक संपन्नता के साथ स्वस्थ सुखी जीवन जीये यही परमात्मा से कामना करता हूँ। ऐसे ही आप प्रसन्न रहे उसमे श्री रांदल ज्योतिष कार्यालय  परिवार जोड़ने जा रहा है। *गोमती चक्र* को लेकर  क्या करना है। आइये जानते  हैं पंडयाजी बताते है। दीपावली पर्व पर आप पांच गोमती चक्र अपने घर लेकर आये
साथ ही 6 इंच का लाल सूती कपड़ा जो चौकोर हो । सुबह 11 बजे से आपको यह प्रक्रिया शुरू करना है सबसे पहले स्न्नान आदि से पूर्ण  होकर अपने पूजा कक्ष में बैठे बाजोट पर उक्त कपड़े को बिछाये उस पर हल्दी से मिश्रित चावल को एक मुट्ठी रखे उस पर पांच *गोमती चक्र* रखे  उनकी हल्दी ,कुमकुम, चावल, आदि से पूजन करें। लाल  ( मोली) धागा रखे, एक सिक्का रखें और धूप दीप दिखाकर  रक्षा, वैभव ,ऐश्वर्य, आदि की कामना करते हुए लाल धागे से उस कपड़े की पोटली बनाकर अपने मुख्य दरवाजे पर बांध दे।उससे आपके घर के साथ साथ आपके परिवार की भी रक्षा होती है।यह पोटली आपके लिए कवच आदि का काम भी करती हैं।बहुत ही छोटा उपाय है।अनुभव किया हुआ है।आप भी करे । श्री रांदल ज्योतिष कार्यालय सुरेन्द्रनगर
*पंडयाजी* वोट्सएप+9824417090...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ