शनिवार, 4 जुलाई 2020

चंद्र ग्रहण

*दिनांक :- ०५ जुलाई २०२० छायाकल्प (मांद्य) चंद्रग्रहण एक बहुत बड़ा परिवर्तन*

धनु राशि और मूल नक्षत्र तथा पूर्वाषाढा नक्षत्र में होनेवाले इस छायाकल्प चंद्रग्रहण का समय भारतीय समयानुसार रात को ०८:३४ मिनिट से प्रारंभ होकर रात के ११:२५ मिनिट तक रहेगा ॥

यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देनेवाला है इसलिए भारत में इसके नियमों का पालन करना आवश्यक नहीं है, यह ग्रहण अमेरिका, अफ्रीका और दक्षिण - पूर्वीय युरोप में दिखाई देगा ॥

● ग्रहण स्पर्श :- रात्रि :- ०८:३४ मिनिट ॥
■ ग्रहण मध्य :- रात्रि :- ०९:५९ मिनिट ॥
● ग्रहण मोक्ष :- रात्रि :- ११:२५ मिनिट ॥

जिसमें मंगल का राशि परिवर्तन हैं, सूर्य का राशि परिवर्तन हैं, गुरु की धन राशि में वापसी लेकिन वक्री रहेंगे, शुक्र मार्गी यानी प्राकृतिक आपदाएं ज्यादा आयेगी, शायद विश्व युद्ध भी हो सकता है, तमाम वैश्विक शक्तियां लड़ने को हावी होगी, किसी ख्यातिप्राप्त - यशस्वी और कीर्तिमान राजनीति नेता की हत्या भी होगी, कुछ जगह पर आपसी लड़ाईया होगी, बड़े जल प्रलय का खतरा भी हम सभी पर मंडरा रहा है, लेकिन डरने की नहीं केवल सावधानी बरतने की जरूरत है ॥
श्री रांदल ज्योतिष कार्यालय सुरेन्द्रनगर पंडयाजी ९८२४४१७०९०... 

                     

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ