शनिवार, 27 जुलाई 2019

मित्र कोने कहेवाय


आज प्रातःकाल सेवासंध्या करके जब में मेरी कुटियामें (गृह)बैठा हुआ था तो एक सुंदर श्लोकका स्मरण हुआ किन्तु समयाभावसे अब उस श्लोकको प्रेषित कर रहा हु..।
प्रायः fb मित्रोका संगठन हैं अतः मित्र कैसा होना चाहिए उसके 7गुणोंका इस श्लोकमें सुंदर दर्शन-
श्लोक-
शुचित्वं त्यागिता शौर्यं सामान्यं सुखदुःखयोः ।
दाक्षिण्यं चानुरक्तिश्च सत्यता च सुहृद्गुणाः ॥
भावार्थ:-
१.प्रामाणिकता २.औदार्य ३.शौर्य ४.सुख-दुःखमें समरस होना ५.दक्षता ६प्रेम और 7.सत्यता – ये मित्र के सात गुण हैं ऐसे गुण सम्पन्न मित्र होने चाहिए...।
               

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ